ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहाथी ने गैंडीखाता में तोड़ी गुरुद्वारे की दीवार

हाथी ने गैंडीखाता में तोड़ी गुरुद्वारे की दीवार

चिड़ियापुर वन क्षेत्र में बसे गैंडीखाता में रविवार देर रात को एक हाथी ने गुरुद्वारा साहिब की चहारदीवारी तोड़ डाली। इसके बाद हाथी आबादी क्षेत्र से होते हुए हरि सिंह रावत के धान के खेत में जा पहुंचा और...

हाथी ने गैंडीखाता में तोड़ी गुरुद्वारे की दीवार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 15 Oct 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चिड़ियापुर वन क्षेत्र में बसे गैंडीखाता में रविवार देर रात को एक हाथी ने गुरुद्वारा साहिब की चहारदीवारी तोड़ डाली। इसके बाद हाथी आबादी क्षेत्र से होते हुए हरि सिंह रावत के धान के खेत में जा पहुंचा और फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा हाथी ने मोहन सिंह के घर की दहलीज का गेट तोड़कर धान की फसल चौपट की। डरे सहमे ग्रामीण घरों में बैठे रहे। बाद में किसान गुरजीत सिंह ने हिम्मत दिखाकर ट्रैक्टर के जरिये हाथी को जंगल की ओर भगाया।गैंडीखाता पंचायत में एक हाथी के कारण ग्रामीण दहशत में है। यह हाथी कभी भी आबादी की ओर आ धमकता है। पिछले एक माह में हाथी ने किसानों की फसलों के साथ घरों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचाया है। बीती 5 अक्तूबर को भी हाथी ने घनी आबादी में पहुंचकर कुंवर सिंह चौहान और कश्मीर नेगी की चारदीवारी तोड़ डाली और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया था।ग्रामीण हरि सिंह रावत, विमल सैनी, शीशपाल पोखरियाल, सबल सिह, बलविंदर सिह, पप्पी पोशवाल, राम बहादुर, दिनेश, वीरेंद्र सिंह पोखरियाल, विमला देवी आदि का आरोप है कि यदि हाथी को आबादी में आने से नहीं रोका गया तो कभी भी कोई घटना हो सकती है। चिड़ियापुर के वन क्षेत्राधिकारी एस.भंडारी का कहना है कि टीम को रात के समय गश्त में लगाया गया है। क्षेत्र बड़ा होने के कारण हर जगह टीम का होना सम्भव नहीं है। सूचना मिलते ही टीम को भेज दिया जाता है। जिन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है वह कार्यालय में मुआवजे के लिए प्रार्थना पत्र दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें