ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की बिजली काटी

मुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की बिजली काटी

बिजली का बिल नहीं जमा कराने पर शुक्रवार को ऊर्जा निगम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की बिजली काट दी। कार्यालय की बत्ती गुल होने से समस्त विभागीय कामकाज ठप हो...

मुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की बिजली काटी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 23 Mar 2018 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली का बिल नहीं जमा कराने पर शुक्रवार को ऊर्जा निगम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की बिजली काट दी। कार्यालय की बत्ती गुल होने से समस्त विभागीय कामकाज ठप हो गए।

ऊर्जा निगम के कर्मचारियों का कहना था कि नवंबर माह से कार्यालय का बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। जबकि उन्हें वित्तीय वर्ष का आखिरी माह होने के चलते फाइनेशियल क्लोजर करना है। इसके लिए शासन से पूरा दबाव बनाया जा रहा है। उधर बिजली कटने से सीईओ कार्यालय के साथ ही डीईओ माध्यमिक, डीईओ बेसिक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना सहित शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों में अंधेरा छा गया। कोई काम नहीं होने से कर्मचारियों को बाहर आकर बैठना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें