Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsEastern Ganga Canal Structure Weakening Villagers at Risk of Flooding
पूर्वी गंग नहर की जर्जर हालत बढ़ा रही नजदीकी गांव के ग्रामीणों की चिंता

पूर्वी गंग नहर की जर्जर हालत बढ़ा रही नजदीकी गांव के ग्रामीणों की चिंता

संक्षेप: कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त, गांवों और वन संपदा पर संभावित खतरापूर्वी गंग नहर की जर्जर हालत बढ़ा रही नजदीकी गांव के ग्रामीणों की चिंतापूर्वी गंग नहर की

Tue, 9 Sep 2025 03:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वार
share Share
Follow Us on

श्यामपुर और लालढांग क्षेत्र से गुजरने वाली पूर्वी गंगनहर का ढांचा लगातार कमजोर हो रहा है। कांगड़ी से पीली नदी पुल तक कई जगह नहर के किनारे क्षतिग्रस्त होकर पानी के साथ बह चुके हैं। इससे श्यामपुर, कांगड़ी, आर्य नगर, सजनपुर और बाहर पीली के लोग चिंतित हैं। ग्रामीण राकेश भारती,उदयभान चौहान, सुशील चौहान, सुनील पाल, राकेश चौहान, रणवीर सिंह चौहान आदि का कहना है कि कमजोर हिस्से अचानक प्रवाह का सामना न कर पाएं, तो खतरा बढ़ सकता है। नहर पटरी मार्ग पर असर सबसे पहले दिखाई दे रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्सों के कारण मार्ग कमजोर हो चुका है और किसी भी समय पाल टूटने से आवाजाही बाधित हो सकती है।

पूर्व में भी नहर के क्षतिग्रस्त होने पर गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने थे, खेत और मकान प्रभावित हुए थे। स्थिति अब केवल गांवों तक सीमित नहीं है।