ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनिकासी न होने के कारण सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी

निकासी न होने के कारण सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी

सलेमपुर हाईवे से ब्रह्मपुरी चौक के बीच लोक निर्माण विभाग की सड़क का बड़ा हिस्सा कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा...

निकासी न होने के कारण सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 05 Dec 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सलेमपुर हाईवे से ब्रह्मपुरी चौक के बीच लोक निर्माण विभाग की सड़क का बड़ा हिस्सा कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही एक कॉलोनी का गंदा पानी भी सड़क पर हर समय भरा रहता है। मंगलवार को दूसरी कॉलोनी के कुछ लोगों ने रास्ते में बंधा बनाकर पहली कॉलोनी के पानी रोक दिया। जिस कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई और गन्दा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। ग्रामीणों ने सूचना पर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच बांध को खुलवाया। सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क का मामला दो विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा होने के कारण दोनों विधायक सड़क को एक दूसरे के क्षेत्र की बता रहे हैं। रविन्द्र प्रजापति, संदीप प्रजापति, राहुल कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि कॉलोनी का गंदा पानी सड़क पर एकत्रित होकर दूसरी कॉलोनी में घुस रहा है। दूसरी कॉलोनी के लोगों ने सड़क खोदकर बंधा लगा दिया था। जिस कारण कॉलोनी से निकालने वाला गन्दा पानी निकासी न होने से सड़क पर इकट्ठा होने के बाद घरों में घुसने लगा था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क टूटी है लेकिन बजट नहीं मिल रहा है। अगर किसी जनप्रतिनिधि की ओर से सड़क निर्माण का प्रस्ताव आता है तो उसे शासन को भेजा जाएगा।स्थानीय लोगों में राजवीर राणा, जॉनी कुमार, राहुल राजपूत, प्रवीण कुमार, राजपाल, राजेश कुमार, विनय कुमार, जय सिंह आदि का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन तक कर चुके हैं। स्थानीय विधायकों, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, सांसद, ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन या जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि क्षेत्र के एई को बुलाकर सड़क की रिपोर्ट मांगी गई है। बजट के अनुसार कार्य कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें