ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपार्षद ने निजी खर्च से बनाया ड्रेनेज सिस्टम, मेयर ने किया लोकार्पण

पार्षद ने निजी खर्च से बनाया ड्रेनेज सिस्टम, मेयर ने किया लोकार्पण

पुरानी लोधामंडी रेलवे अंडरपास के नीचे बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम का लोकार्पण शनिवार को मेयर अनिता शर्मा ने किया। अंडरपास के नीचे बीते 25 वर्षों से नाले के पानी के चलते जलभराव हो रहा...

पार्षद ने निजी खर्च से बनाया ड्रेनेज सिस्टम, मेयर ने किया लोकार्पण
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 09 Jun 2019 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरानी लोधामंडी रेलवे अंडरपास के नीचे बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम का लोकार्पण शनिवार को मेयर अनिता शर्मा ने किया। अंडरपास के नीचे बीते 25 वर्षों से नाले के पानी के चलते जलभराव हो रहा था। स्थानीय पार्षद ने अपने निजी संसाधनों से ड्रेनेज सिस्टम को निर्माण कराया है। इंड्रस्ट्रियल एरिया में बने लोधामंडी रेलवे अंडरपास से अब लोगों को गंदे पानी से होकर नहीं गुजरना होगा। रेलवे अंडरपास के नीचे 70 हजार की धनराशि से ड्रेनेज सिस्टम को बना दिया गया है। ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण नगर निगम ने नहीं बल्कि पार्षद विकास कुमार ने अपने निजी संसाधनों से कराया है। रविवार को मेयर अनिता शर्मा ने ड्रेनेज सिस्टम का लोकार्पण किया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रोजाना करीब दस हजार वाहन और स्थानीय लोग गंदे पानी से होकर गुजरते थे। लोगों ने शहरी विकास मंत्री से कई बार ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए गुहार लगाई। लेकिन 25 वर्षों तक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो सका। मेयर ने विकास कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि नाकाम व्यवस्थाओं को आईना दिखाने के लिए ऐसे ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत है। पार्षद विकास कुमार ने कहा कि वे बचपन से लोगों को जलभराव से जुझते हुए देख रहे थे। बताया नगर निगम और विधायक ने समस्या को अनसुना कर दिया। इसके बाद उनको स्वयं ही ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का फैसला लेना पड़ा। इस दौरान सभासद अशोक शर्मा, एनसी अग्रवाल, मुकुल धीमान, राकेश अग्रवाल, गुरमीत सिंह, नरेश, राकेश अग्रवाल, गुरमीत सिंह, सागर निषाद, हनी सैनी, नितिन सैनी, तरुण व्यास, जसवंत सिंह, सचिन कुमार, महेंद्र रावत, देवेंद्र हुल्लड़ और संजीव सैनी और संजीव सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें