परीक्षा के दौरान दिमाग पर न डालें अनावश्यक बोझ: मेयर
हरिद्वार, संवाददाता। प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं से वार्ता की गयी। पीबी म्यू...

प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के तहत परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं से वार्ता की गई। पीबी म्यू इंटर कालेज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मेयर अनिता शर्मा ने भी हिस्सा लिया। मेयर ने परीक्षा की तैयारी में जुटे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों से सीधे संवाद के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन जुड़कर परीक्षा में शाामिल होने जा रहे छात्र -छात्राओं से संवाद किया। पन्नालाल भल्ला म्यूनिस्पल इंटर कालेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर कांग्रेस की मेयर अनिता शर्मा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि परीक्षा की तैयारी को लेकर दिमाग पर किसी प्रकार का बोझ न लें। पढ़ाई के लिए दिमाग का शांत होना भी अतिआवश्यक है। इस दौरान प्रधानाचार्य ओपी गोनियाल, डॉ. अनिल शर्मा, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।