गंगा घाटों और नालों के अतिक्रमण चिह्नित करें
डीएम कमेंद्र सिंह ने गंगा घाटों और नालों पर अतिक्रमण को 15 दिन में चिह्नित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने और नए कैमरे लगाने के आदेश भी दिए हैं। 29 अप्रैल से यात्रा...

डीएम कमेंद्र सिंह ने गंगा घाटों और नालों पर हुए अतिक्रमण को 15 दिन में चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी एसडीएम से मांगी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कहीं पर भी हो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने नालों पर लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को सही करवाने और दो नए सीसीटीवी कैमरे चिह्नित नालों पर लगाने के आदेश दिए। यह बातें उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहीं। 29 अप्रैल से यात्रा सीजन शुरू हो रहा है। इससे पहले हरिद्वार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों रोशनाबाद कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में भी अतिक्रमण का मुद्दा उठा था। इस पर डीएम ने निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने 15 दिन में रिपोर्ट मांगी। इसके बाद अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।