तहसील से बाहर होंगे अवैध तरीके से अतिक्रमण जमाए बैठे स्टांप विक्रेता और दस्तावेज लेखक
-जिलाधिकारी ने लेखपाल एसो. की शिकायत पर एसडीएम को दिए आदेशमंगलवार को हरिद्वार तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में लेखपाल एसो. की शिकायत पर जिलाधिकार
तहसील दिवस में डीएम कर्मेंद्र सिंह के समक्ष 37 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया, जबकि अन्य शिकायतों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए। डीएम ने अवैध रूप से तहसील परिसर में कब्जा जमाए बैठे स्टांप विक्रेता, एडवोकेट, दस्तावेज लेखक और टाइपिस्ट को बाहर निकालने के आदेश दिए हैं। तहसील दिवस में लेखपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल सिंह, चरण सिंह सैनी, चंद्रपाल सिंह, संदीप धीमान, राजकुमार आदि ने डीएम को बताया कि तहसील परिसर में कार्यरत कुछ दस्तावेज लेखक, एडवोकेट, टाइपिस्ट और स्टांप विक्रेता अवैध रूप से बैठे हुए हैं। इनकी जांच और सत्यापन कर उचित कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।