ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारदिव्य प्रेम सेवा मिशन ने लगाए पौधे

दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने लगाए पौधे

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा गुरुवार को चंडीघाट क्षेत्र में ‘पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम, कटहल, पीपल, नीम, आंवला, अषोक सहित कई किस्म के पौधों का रोपण किया...

दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने लगाए पौधे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 23 Jul 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा गुरुवार को चंडीघाट क्षेत्र में ‘पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम, कटहल, पीपल, नीम, आंवला, अषोक सहित कई किस्म के पौधों का रोपण किया गया। मिशन के अध्यक्ष डा. आषीष गौतम ने कहा कि आज मनुष्य ने कचरा, प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को इतना प्रदूषित कर दिया है कि हम इस वातावरण में स्वच्छ सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। जिसके लिए पौधरोपण जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राकेश जैन ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन में इसलिए आवश्यक है क्योंकि इनसे हमें भोजन, दलहन, तिलहन, कपड़े के लिए कपास, औषधि पेड़ों से प्राप्त होती है। इसके महत्व को हम सबको समझना होगा।डा. मधुसूदन ने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण बहुत ही अनिवार्य हो गया है। बिना जल के जीवन नहीं है। हमें जल का संरक्षण करना चाहिए और यह तभी संभव है जब पेड़ होंगे। क्योंकि हमारा जीवन ही पर्यावरण पर टीका हुआ है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण के समस्त अव्यवों को स्वच्छ बनाने, उसका संरक्षण करने पर विषेष ध्यान देने की आवश्यकता आज के समय में है।इस दौरान महामंडलेश्वर इश्वर दास, संयोजक संजय चतुर्वेदी, आचार्य पवन नन्दन, कृष्ण कुमार सिंघल, डा. जितेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, डा. कुलदीप सिंह, मयंक शर्मा, ललित गर्ग, संदीप गोयल, अषोक गुप्ता, अनिरूद्ध भाटी, योगेश विद्यार्थी, पी.एस. गिल, विकास गोयल, प्रेम गुप्ता, अतुल गोयल, रोहन सहगल, मोहित कुमार, वेगराज, सुषान्त पाल, प्रषान्त खरे, विष्वास शर्मा, अर्पित मिश्रा, विजेन्द्र पाण्डेय, उमाषंकर सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें