ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद

: मारपीट में शामिल थे कई नाबालिगDispute between two parties over purchase of goodsDispute between two parties over purchase of goodsDispute between two parties over purchase of goodsDispute between...

सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 30 May 2020 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्वालापुर के अहबाबनगर में दो पक्षों के बीच शुक्रवार रात को विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सामान खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट करने वाले नाबालिग बताए जा रहे हैं। अहबाबनगर ज्वालापुर में एक व्यक्ति दुकान बंद होने के बाद सामान बेच रहा था। आरोप है कि दो युवक सामान लेने पहुंचे। दोनों में सामान पहले लेने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते गाली गलौच से मामला मारपीट तक बात पहुंच गई। दो पक्षों की ओर से पांच से छह नाबालिग बच्चे आ गए। नाबालिगों के बीच भी विवाद हो गया। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। किसी तरह विवाद समाप्त हुआ और शनिवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को अपनी मौखिक शिकायत की। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें