ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारडीएम, एसएसपी से वार्ता के साथ धरना स्थगित

डीएम, एसएसपी से वार्ता के साथ धरना स्थगित

मुंडेट घटना के विरोध में नौ जून को रोशनाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बुधवार शाम रोशनाबाद में जिलाधिकारी और एसएसपी के बाद यह फैसला लिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकान्त...

डीएम, एसएसपी से वार्ता के साथ धरना स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 07 Jun 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंडेट घटना के विरोध में नौ जून को रोशनाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बुधवार शाम रोशनाबाद में जिलाधिकारी और एसएसपी के बाद यह फैसला लिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि जिले के ग्राम मुण्डेट में 14 अप्रैल 2017 को अम्बेडकर जयंती पर घटित घटना में एक समुदाय के लोगों पर दायर मुकदमे वापस करने के संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दलित एकता मंच के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम और एसएसपी की वार्ता हुई। मंच की ओर से जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, तीर्थपाल रवि, सीपी सिंह, भानपाल सिंह, जयपाल सिंह, जगपाल सिंह, सुशील कुमार, भंवर सिंह, रवल पाल सिंह ने दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान डीएम और एसएसपी ने आश्वासन दिया कि उत्पीड़न या अत्याचार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा। उचित कार्रवाई की जाएगी। मुण्डेट ग्राम में दायर मुकदमे वापस लेने के लिए शासन स्तर पर संस्तुति की जाएगी। वार्ता के बाद एकता मंच की ओर से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार सुबह दलित एकता मंच के पदाधिकारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेंगे। यह ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें