Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDevbhoomi Bhairav Sena Protests Against Non-Veg Restaurant Near Durga Chowk in Haridwar

नॉनवेज रेस्टोरेंट को विरोध हुआ तेज, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार,संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में दुर्गा चौक से फलांग भर की दूरी पर खुल रहे एक नॉनवेज रेस्टोरेंट को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन मुखर हो गया ह

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 28 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में दुर्गा चौक से थोड़ी दूरी पर र खुल रहे एक नॉनवेज रेस्टोरेंट को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन मुखर हो गया है। शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी को दिए ज्ञापन में भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने कहा कि दुर्गा चौक के पास बिना एनओसी और लाइसेंस के नॉनवेज रेस्टोरेंट नहीं खोला जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गाचौक के पास नॉनवेज रेस्टोरेंट खोलना धार्मिंक मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है। कहा कि किसी भी सूरत में ईष्ट देवताओं का अपमान नहीं होने देंगे। कहा कि श्रीराम चौक से लेकर कोतवाली ज्वालापुर तक कई चिकन सेंटर अवैध रूप से चल रहे हैं। दुर्गा चौक के पास रेस्टोरेंट खोला गया तो विरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें