ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारफिल्म मनमर्जियां के विरोध में सिखों का प्रदर्शन

फिल्म मनमर्जियां के विरोध में सिखों का प्रदर्शन

फिल्म मनमर्जियां पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सिख समाज ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। समाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग...

फिल्म मनमर्जियां के विरोध में सिखों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 19 Sep 2018 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म मनमर्जियां पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सिख समाज ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। समाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर सिख समाज ने स्वयं फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की चेतावनी दी। सिखों ने फिल्म निर्माता से फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत करने वाले दृश्य हटाकर सिखों से माफी मांगने की मांग की।विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि फिल्म मनमर्जियां के कुछ दृश्य सिख समाज की धार्मिक भावनाओं पर आघात करने वाले हैं। फिल्म निर्माताओं को सिखों पर कोई भी फिल्म बनाने पर पहले से समाज के धार्मिक प्रतिनिधियों से इजाजत लेनी चाहिए। उन्होंने हरिद्वार समेत समूचे देश में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। प्रधान टेक सिंह ने कहा कि भाईचारा और एकता का पक्षधर सिख समाज का देश के विकास में अहम् योगदान है। समाज की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधान सत्यपाल सिंह ने कह कि यदि प्रशासन ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाई, जो समाज सड़कों पर उतर कर फिल्म का प्रदर्शन बंद करा देगा। उन्होंने फिल्म निर्माता से फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत करने वाले दृश्य हटाने और सिखों से अपने कृत्यों की माफी मांगने की मांग की। इस दौरान हरभजन सिंह, मनमोहन सिंह, जगजीतसिंह शास्त्री, बाबा पंडत, जसवीर सिंह, अरविंदर सिंह, ढ़िल्लन सिंह, बाबा जुझार सिंह, साहब सिंह, जसमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरप्रीत सिंह, सोनू सिंह, बलदेव सिंह, उज्जवल सिंह, अमरीक सिंह भट्टी, डॉ. जसवीर सिंह, अवतार सिंह गिल, लवदीप सिंह, कर्णसिंह, शमशेर सिंह, परमजीत सिंह, संदीप सिंह, रणजोत सिंह, लवप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें