ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट करने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बस अड्डा शिफ्ट करने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सरकार के बस अड्डे को शिफ्ट करने का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को ब्लाक कांग्रेस ने रोडवेज बस अड्डे के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनभावनाओं से खिडवाड़ और...

 बस अड्डा शिफ्ट करने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 22 Nov 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के बस अड्डे को शिफ्ट करने का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को ब्लाक कांग्रेस ने रोडवेज बस अड्डे के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जनभावनाओं से खिडवाड़ और षड़यंत्र के तहत बस अड्डे की बेशकीमती जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया। चेताया कि यदि बस अड्डे को शिफ्ट किया गया तो सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। टैक्सी और धर्मशाला यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।ब्लाक अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि सरकार और उसके प्रतिनिधि षड़यंत्र के तहत बस अड्डे को शिफ्ट कर रहे हैं। बस अड्डे की बेशकीमती जमीन पर शांपिंग काम्पलेक्स बनाने की योजना बना ली गई है। सरकार के इशारे पर बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराए निगम बस अड्डे की जमीन को कौड़ियों के दाम पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को सौंपा जा रहा है। प्रदीप आहूजा और सुमित भाटिया ने कहा कि मूल स्थान से बस अड्डा शिफ्ट होते ही हरिद्वार का व्यापार चौपट हो जाएगा, जिससे लाखों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इसके साथ ही गंगा स्नान को आने वाले तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस दौरान सुमित तिवारी, संदीप अग्रवाल, प्रेम शर्मा, हरद्वारी लाल, राहुल चौधरी, बलदेव सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, आबिद हसन, टोनी, प्रीतम वर्मा, आकाश भारद्वाज, विशाल शर्मा, बादल गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, अनिल अरोड़ा, प्रद्युम्न सिंह, नितीश कुमार, राजू अग्रवाल, पंकज शर्मा, विनोद मलिक, कौशल चौधरी, अरविंद कुमार, नारायण सिंह, शेर आलम, विक्की शर्मा, प्रवीन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें