ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारज्वालापुर में तीन वेंडिंग जोन बनाने की मांग

ज्वालापुर में तीन वेंडिंग जोन बनाने की मांग

व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक नगर आयुक्त से मिला। व्यापारियों ने ज्वालापुर बाजार में रेहड़ी-ठेलियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन वेंडिंग जोन बनाने की मांग...

ज्वालापुर में तीन वेंडिंग जोन बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 22 Jun 2020 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक नगर आयुक्त से मिला। व्यापारियों ने ज्वालापुर बाजार में रेहड़ी-ठेलियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। वहीं बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी दिया। सोमवार को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर(गुलाटी) अध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में ज्वालापुर के व्यापारी सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार के माध्यम से नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि बीते तीन माह तक लॉकडाउन के दौरान बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। अब बाजार खुला है तो व्यापारियों को सब्जी, फल आदि की रेहड़ी और ठेलियों के के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि रेहड़ी-ठेली वाले दुकानों के आगे खड़े हो जाते है। इसके बाद रेहड़ी-ठेलियों पर भीड़ एकत्र होने से बाजार में जाम लग जाता है। जिससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी होती है। विपिन गुप्ता ने समस्या के निस्तारण के लिए ज्वालापुर में स्थान चिह्नित कर तीन वेडिंग जोन बनाने की मांग की। सहायक नगर आयुक्त को व्यापारियों ने बताया कि बाजार में ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी तक एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। सार्वजनिक शौचालय न होने से यात्रियों, व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों खासकर महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। बताया कि व्यापारी नगर निगम को सुविधाओं के लिए टैक्स देते हैं लेकिन बार-बार प्रस्ताव देने के बाद भी अब शौचालयों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी, महामंत्री विक्की तनेजा और ओम पाहवा शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें