पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों को आधार में हुई गलतियों को ठीक कराने के लिए ज्वालापुर बने आधार सेंटर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
पथरी के घिससुपुरा, धनपुरा, पदार्था, रानीमाजरा, अम्बुवाला, सहदेवपुर, पुरषोत्तमनगर, शाहपुर, बादशाहपुर, फेरुपुर, बहादरपुर जट, कटारपुर, चांदपुर, भट्टिपुर, शेरपुर सहित किसी भी गांव में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की है।
ग्रामीण सुंदर लाल, मुनीर, सौकीन, जब्बार, ललित, बलबीर सिंह, निशार, रामकुमार, सुहेल, दिलशाद, रामपाल, मनोज, बबलू, देव आनद, मनीष कुमार ने बताया कि पथरी के लगभग 15 किलोमीटर तक आधार कार्ड बनाने का सेंटर नहीं हैं। ग्रामीणों को आधार में गलतियां और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए ज्वालापुर या सुल्तालपुर जाना पड़ रहा है। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल का कहना है कि इस सम्बंध में ग्राम प्रधानों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा।