ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारईिरक्शा के संचालन पर रोक की मांग

ईिरक्शा के संचालन पर रोक की मांग

पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ने बैठक कर प्रशासन से नगर में बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की...

ईिरक्शा के संचालन पर रोक की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 21 Sep 2018 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन ने बैठक कर प्रशासन से नगर में बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

अध्यक्ष पंडित ने कहा कि बिना पंजीकरण के नगर की सड़कों और हाईवे पर ई-रिक्शा दौड़ रही हैं। अधिकांश ई-रिक्शा टूटी अवस्था में हैं। रात्रि में बिना हेडलाइट के ई-रिक्शा हाईवे के गड्ढों में गिरकर अथवा बड़े वाहन से बचने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। दुघर्टनाओं में कई यात्री घायल हो चुके हैं। चालकों के बेतरतीब संचालन से नगर में जाम लगता है, जिससे यात्रियों के साथ स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। लिहाजा ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है। मांग करने वालों में वसंत भट्ट, रंजीत, राजेश सहगल, नाहिद, मुनेश, मुकेश गिरि, हरिसिंह, वसीम, गजेंद्र आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें