अध्यात्म चेतना संघ की गीता ज्ञान प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर का परचम
हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के विद्यार्थियों ने पहले तीन स्थानों पर

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ की ओर से आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के छात्रों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कक्षा सात के लोहित ने प्रथम पुरस्कार जीता 11000 रुपये, कक्षा आठ की छात्राओं आराध्या, अनेजा ने द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये और खुशी विरमानी ने तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये का जीता। संघ के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के पांच हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी विद्यालय के प्रथम तीन छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।