ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारतीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश

रंजिशन ग्रामीण पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र देव मिश्रा की अदालत ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर थानाध्यक्ष बहादराबाद को जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित पक्ष...

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 04 Aug 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रंजिशन ग्रामीण पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र देव मिश्रा की अदालत ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर थानाध्यक्ष बहादराबाद को जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित पक्ष की अधिवक्ता रेशू नेहरा ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के गांव में अज्ञात चोरों ने पीड़ित जानइमाही के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित पक्ष ने पड़ोसी युवक पर चोरी की घटना को अंजाम देने शिकायत दी थी। इसपर पड़ोसी व उसके परिजन पीड़ित पक्ष के रंजिश रखने लगे। आरोप है कि जून माह की रात पड़ोसी युवक, अपने भाई व पिता के साथ पलकटी, चाकू और लाठी लेकर घर में घुस आए। जान से मारने की नीयत से मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया था। पीड़ित पक्ष ने सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस में शिकायत की। शिकायत पर कोई कार्यवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें