ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपार्षद ने गिनाई सांसद निशंक की उपलब्धियां

पार्षद ने गिनाई सांसद निशंक की उपलब्धियां

भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया ने बताया कि बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जहां भूमिगत विद्युत लाइनों को जाल...

पार्षद ने गिनाई सांसद निशंक की उपलब्धियां
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 10 Mar 2019 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया ने बताया कि बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जहां भूमिगत विद्युत लाइनों को जाल बिछेगा। पार्षद ने बताया कि धर्मनगरी के चहुमुखी विकास में सांसद का योगदान अतुलनीय है।रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरकीपैड़ी क्षेत्र की भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया ने कहा कि हरकी पैड़ी को नया स्वरूप देने में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अहम भूमिका निभाई है। डॉ. निशंक के प्रयासों के कारण ही इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हरकीपैड़ी के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 34 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। पार्षद ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला परियोजना ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को चूल्हे से निजात दिलाई है। पार्षद ने कहा कि हरिद्वार में दस किलोमीटर क्षेत्र में नए घाटों का निर्माण हुआ है। जिससे हरिद्वार की धार्मिक सुदंरता को नया आयाम मिला है। पार्षद ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हरिद्वार में 300 करोड़ की योजनाओं पर काम चल रहा है। पार्षद ने कहा कि योजना के तहत गंगा में गिरने वाले नालों की टेप करने के लिए प्रभावी एसटीपी योजनाएं बनाई गई है। श्रुति ने कहा की केंद्र सरकार और सासंद के प्रयासों से जल्द ही हरिद्वार के निवासियों को गंगा के अविरल और निर्मल स्वरूप के दर्शन होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें