ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसफाई के दावों में नगर निगम अव्वल, धरातल पर जीरो

सफाई के दावों में नगर निगम अव्वल, धरातल पर जीरो

नगर निगम प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी शहर को गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है। वार्डों से कूड़ा उठना तो दूर की बात है मुख्य मार्ग और प्रमुख बाजारों में भी कूड़े के ढेर लगे...

सफाई के दावों में नगर निगम अव्वल, धरातल पर जीरो
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 23 Jun 2019 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी शहर को गंदगी से निजात नहीं मिल पा रही है। वार्डों से कूड़ा उठना तो दूर की बात है मुख्य मार्ग और प्रमुख बाजारों में भी कूड़े के ढेर लगे हैं। ऐसे में शहरी विकास मंत्री द्वारा तय की गई समयसीमा के भीतर शहर को साफ करना मुश्किल नजर आ रहा है।शहर को पूरी तरह गंदगी से मुक्त करने के लिए शहरी विकास मंत्री ने सफाई व्यवस्था की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी। मंत्री ने दो बार निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्धस्तर पर शहर की सफाई की योजना तैयार की थी। शहरी विकास मंत्री ने 30 जून तक शहर साफ न होने पर अधिकारियों को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद अधिकांश वार्डों में कूड़ा उठना तो दूर की बात है सड़कों और नालियों तक की सफाई तक नहीं हो पा रही है। इसके पीछे कर्मचारियों की कमी को सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। जिन वार्डों में 12 कर्मचारियों की जरूरत है, वहां केवल छह कर्मचारियों के भरोसे ही सफाई व्यवस्था चल रही है। ऐसे में वार्डों में कहीं सफाई हो रही है तो कहीं कूढ़े के ढेर लगे हैं। खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हरकीपैड़ी, अपर रोड, ऋषिकुल जैसे यात्री बाहुल्य स्थानों पर मुख्य मार्ग और बाजारों में सड़कों के किनारे जमा कूड़ा अधिकारियों के दावों की पोल खोल रहा है। दीपक कुमार, संदीप शर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल कुमार, सोनू चौहान आदि व्यापारियों ने बताया कि पहले तीन शिफ्टों में हरकीपैड़ी क्षेत्र की सफाई होती थी, लेकिन अब तो कूड़ा भी समय पर नहीं उठ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें