ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकोरोना : हरिद्वार में एक हजार की आबादी पाबंद

कोरोना : हरिद्वार में एक हजार की आबादी पाबंद

हरिद्वार और गैंडीखाता क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार को चार गलियों को सील कर दिया। इन गलियों में करीब एक हजार की आबादी को होम आइसोलेट किया गया है। सभी घरों में प्रशासन के...

कोरोना : हरिद्वार में एक हजार की आबादी पाबंद
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 25 Jun 2020 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार और गैंडीखाता क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार को चार गलियों को सील कर दिया। इन गलियों में करीब एक हजार की आबादी को होम आइसोलेट किया गया है। सभी घरों में प्रशासन के माध्यम से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। बीती बुधवार रात को हरिद्वार में कोरोना के सात नए मरीज मिले थे। इनमें लक्सर के एक ही परिवार के तीन लोग, लालढांग क्षेत्र के खदरी की एक दंपति, कटेबढ़ और सीतापुर के एक-एक मरीज शामिल थे। लालढांग क्षेत्र के खदरी का दंपति पहले से फैसिलिटी क्वारंटाइन था। मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लालढांग के कटेबढ़ मरीज के घर के आसपास की 400 की आबादी को पाबंद कर दिया। सीतापुर में भी 250 मीटर क्षेत्र को सील किया गया है। इसमें करीब 260 की आबादी रहती है। टिबड़ी और ज्वालापुर में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। टिबड़ी में 200 और ज्वालापुर में 170 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। पाबंद गलियों में हेल्प डेस्क स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार से पाबंद क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। वहीं सर्विलांस टीम मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटी है।वर्जनमरीज मिलने के बाद चार जगह गलियों को पाबंद किया गया है। लोगों को जरूरत का हर सामान प्रशासन के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। पाबंद गलियों में हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है।शैलेंद्र नेगी, डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें