ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसंविदा श्रमिकों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना

संविदा श्रमिकों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना

जल संस्थान शाखा गंगा में कार्यरत संविदा श्रमिकों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय जगजीतपुर परिसर में पांच सूत्रीय मांगे पूरी करने के लिए धरना...

संविदा श्रमिकों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 27 Aug 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जल संस्थान शाखा गंगा में कार्यरत संविदा श्रमिकों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय जगजीतपुर परिसर में पांच सूत्रीय मांगे पूरी करने के लिए धरना दिया। श्रमिकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।श्रमिकों ने कहा कि तीन साल से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया। श्रमिकों ने पीडब्ल्यूडी के शासनादेश के आधार पर वेतन बढ़ोतरी किए जाने की मांग रखी थी। कर्मचारियों को जूते और वर्दी दिए जाने, सीवर के काम में लगे कर्मचारियों का समय समय पर मेडिकल जांच कराने और दुर्घटना बीमा कराए जाने की मांग रखी थी। आश्वासन देने के बाद आजतक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया गया। चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान इमरत सिंह, राजकुमार, तेजपाल शर्मा, देवेंद्र कुमार, मनीष शर्मा, विक्की, चंडी प्रसाद, महेंद्र, रिजवान, अनिल, तरुण कुमार, मन्नोदेवी, ओमप्रकाश, सुनील, प्रवीण और लियाकत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें