ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शनहरिद्वार में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन बस किराया बढ़ोत्तरी व फोरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले पर...

हरिद्वार में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 25 Feb 2020 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बस किराया बढ़ोतरी और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घपले पर सरकार को घेराभगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक जुलूस निकालाहरिद्वार। मुख्य संवाददातामहानगर कांग्रेस ने बस किराया बढ़ोतरी और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घपले को लेकर मंगलवार सरकार के खिलाफ भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि देश और राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। जंगलराज कायम हो गया है। महंगाई को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है। रसोई गैस के दाम सरकार मनमर्जी से बढ़ा रही है। गलत नीतियों के कारण सरकारी कोष खाली हो गया है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में फॉरेस्ट भर्ती घपले ने भाजपा की कलई खोल कर रख दी है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। रोजमर्रा की वस्तुएं प्रतिदिन महंगी हो रही हैं। हरिद्वार शहर इस समय गड्ढों में तब्दील हो गया है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा नईम कुरैशी ने कहा कि सीएए और एनआरसी का देशभर में विरोध किया जा रहा है। श्रमिक नेता राजवीर चौहान और वरिष्ठ नेता जगतसिंह रावत ने दिल्ली की आगजनी को संघ की देन बताया।रैली और प्रदर्शन में ओपी चौहान, बलजीत सिंह, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, धर्मपाल ठेकेदार, रवि कश्यप, शैलेंद्र, जटाशंकर श्रीवास्तव, सविता सिंह, तहसीन अंसारी, रवि बहादुर, विशाल राठौर, रामविशाल देव, शाहबुद्दीन, प्रीत कमल, जफर अब्बासी, शहाबुद्दीन कुरैशी, नवेज अंसारी, वीरेंद्र शर्मा, कैलाश प्रधान,संदीप सैनी,हाजी रफी खान, अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा, जितेंद्र सिंह, श्याम सिंह, गार्गी राय, हरीश साहनी, डॉ दिनेश पुंडीर, प्रदीप आहूजा, आशीष शर्मा, सोहेल कुरेशी,दीपाली त्यागी, नीलम शर्मा, संदीप गौड़, रईस अब्बासी, गुलबहार खान, संदीप अग्रवाल, श्रेय तलवार, सुमित भाटिया, तेजपाल सिंह, दिव्यांश अग्रवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, नवाज अब्बासी,आदित्य चौहान, महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें