Congress Declares Amresh Baliyan as Mayoral Candidate Supporting Varun Baliyan s Family कांग्रेस ने वरुण बालियान की मां को बनाया मेयर प्रत्याशी, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCongress Declares Amresh Baliyan as Mayoral Candidate Supporting Varun Baliyan s Family

कांग्रेस ने वरुण बालियान की मां को बनाया मेयर प्रत्याशी

कांग्रेस ने युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश बालियान को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। यह निर्णय कांग्रेस की हालिया सूची में शामिल किया गया। भाजपा ने किरण जैसल को मेयर पद का टिकट दिया, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 29 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने वरुण बालियान की मां को बनाया मेयर प्रत्याशी

कांग्रेस ने मेयर पद के लिए युवा नेता वरुण बालियान के परिवार पर भरोजा जताते हुए उनकी माता अमरेश बालियान को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। रविवार को जारी कांग्रेस की सूची में वरुण बालियान की माता के टिकट पर कांग्रेस संगठन ने अपनी मुहर लगा दी है। जबकि कांग्रेस में कई लोगों ने मेयर पद के टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन किया था। भाजपा से मेयर पद के लिए किरण जैसल का टिकट होने के दो घंटे बाद ही कांग्रेस ने भी अपने मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने ज्वालापुर निवासी पेशे से वकील युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश बालियान को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वरुण बालियान पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार के करीबियों में से एक थे। वरुण बालियान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। जबकि छात्र जीवन से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं। वरुण हाल ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का भी हिस्सा रह चुके हैं। कांग्रेस से मेयर का टिकट होने के बाद वरुण बालियान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वरुण बालियान ने कहा कि संगठन ने जिस प्रकार मुझ पर भरोसा जताया है मैं संगठन का दिल से शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिए काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।