ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजयहरीखाल कॉलेज में पीजी के विषय बढ़ेंगे: सीएम

जयहरीखाल कॉलेज में पीजी के विषय बढ़ेंगे: सीएम

लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के...

लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के...
1/ 2लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के...
लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के...
2/ 2लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के...
हिन्दुस्तान टीम,कोटद्वारMon, 21 Nov 2022 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लैंसडौन विधानसभा के जयहरीखाल स्थित भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाविद्यालय और क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने महान विभूति स्व.भक्तदर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी भारतीय स्वतंत्रता में तथा उत्तराखंड राज्य के हित में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कहा कि हम आजादी के अमृत महोत्सव में अपने देश के नायकों को याद कर रहे हैं तथा अपनी उपलब्धियों और भविष्य के सपनों की संभावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत की पहचान एक समर्थ और शक्तिशाली भारत के रूप में बनी है। उन्होंने महाविद्यालय में एमए और एमएससी के लिए दो पृथक पीजी ब्लॉक का निर्माण करने, एमएससी में भौतिक विज्ञान व गणित तथा एमए में संस्कृत, अंग्रेजी और भूगोल के विभिन्न संकाय खोलने हेतु चरणबद्ध तरीके से आकलन कराकर कार्य करने की बात कही। मौके पर उन्होंने छात्रा हॉस्टल की चहारदीवारी के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नैनीडांडा और जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम बनाने सहित विकासखंड जहरीखाल के चिनबो तथा नैनीडांडा के आशोबाखली में वाटरफॉल निर्माण करने और ज़यहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत अमटोला पंपिंग योजना की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही नैनीडांडा तथा रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत कुमाल्डी डांडा, बरई, खदरासी, कर्तिया और अन्य गांवों की सिंचाई नेहरों के पुनरुद्धार कार्य करवाने की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व.भक्त दर्शन की पुत्री मीरा चौहान को सम्मानित किया तथा भक्तदर्शन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई स्टाल का भी अवलोकन किया। इससे पूर्व एनसीसी कैडेटों द्वारा कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री को सलामी दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें