ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपॉलिथीन से होने वाले नुकसान बताए

पॉलिथीन से होने वाले नुकसान बताए

सुल्तानपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में कूड़ा निस्तारण को लेकर गोष्ठी हुई। इसमें अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कूड़ा निस्तारण कर हम...

पॉलिथीन से होने वाले नुकसान बताए
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 10 Dec 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में कूड़ा निस्तारण को लेकर गोष्ठी हुई। इसमें अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कूड़ा निस्तारण कर हम गंदगी, बीमारी से बच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पॉलीथीन की पैकेजिंग सबसे खतरनाक कचरा है। क्योंकि यह जमीन के अंदर भी गलता नहीं है।कहा कि अगर हम पॉलीथीन पैकेजिंग कम कर दें तो इससे होने वाले कचरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग पॉलीथीन में घर से निकलने वाला गीला कचरा साग-सब्जी के छिलके, घर में बचा भोजन, दाल-रोटी आदि भरकर घरों के आसपास या सड़क किनारे फेंक देते हैं। इससे पॉलिथीन के अंदर बंद गीला कचरा सड़कर वातावरण को दूषित करता है।

पूर्व प्रधान मोहम्मद शादाब ने कहा कि गीले और सूखे कचरे को एक साथ नहीं डालना चाहिए। कूड़ेदान में हमेशा गीले कचरे को अलग और सूखे कचरे को अलग करना चाहिए। इस दौरान साजिद अली,मतलूब हसन, जावेद, अजय कश्यप, कमरुद्दीन, रेशमा, केसर, मुनव्वर अली आदि लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें