ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकालोनीवासियों ने एक संस्था पर लगाए आरोप

कालोनीवासियों ने एक संस्था पर लगाए आरोप

कालोनीवासियों ने एक संस्था पर लगाए आरोपआरोप हरिद्वार।संवाददाता हरिद्वार के बहादराबाद स्थित 'गीतांजलि रेजीडेंसी' के निवासियों ने हरिद्वार की एक...

कालोनीवासियों ने एक संस्था पर लगाए आरोप
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 18 May 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार के बहादराबाद स्थित गीतांजलि रेजीडेंसी के निवासियों ने हरिद्वार की एक निजी संस्था पर कॉलोनी के घरों पर कब्जा कर बिजली, पानी, सिविर नष्ट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कॉलोनी के 18 मकानों को खंडहर में तब्दील करने का भी आरोप लगाया है।

बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कॉलोनी वासियों ने बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में संस्था ने अपने भवनों के निर्माण के लिए उनके घरों की सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग से भवन निर्माण को लेकर कोई साइट प्लान या एनओसी नहीं ली गई है। कॉलोनीवासी नवीन सेठी के अनुसार प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, डीएम, एसडीएम, एचआरडीए सभी जगह पत्राचार के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान सदानंद रेबेल, सतीश सेठी, नवीन सेठी, केशव जुयाल, अनिल यादव, राशि मालिक आदि लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें