ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसीआईटीयू मजदूर दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाएगी

सीआईटीयू मजदूर दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाएगी

सीआईटीयू एक मई को मजदूर दिवस मांग दिवस के रूप में मनाएगी। यह निर्णय जनपद की कमेटी की बैठक में लिया गया। कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया। सुबह...

सीआईटीयू मजदूर दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाएगी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 28 Apr 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआईटीयू एक मई को मजदूर दिवस मांग दिवस के रूप में मनाएगी। यह निर्णय जनपद की कमेटी की बैठक में लिया गया। कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया। सुबह नौ बजे कार्यालय पर झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि के बाद नगर में बाइक रैली निकाली जाएगी। जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को 18 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जाएगा।जिला महामंत्री कामरेड एमसी जखमोला ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण बेरोजगार युवाओं को स्थाई प्रकृति के कार्यों पर ठेका प्रथा, नीम योजना पर नियोजित होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में श्रम कानूनों को लागू कराया जाना संभव नहीं है। उन्होंने सरकारों द्वारा कारखाना अधिनियम, स्थाई आदेश अधिनियम, औद्योगिक विवाद अधिनियमों में श्रमिक विरोधी परिवर्तन के प्रयासों पर चिंता जताई। सरकार से श्रमिकों से स्थाई रोजगार छीनने वाले काले कानून को वापस लेने की मांग की। इस दौरान कामरेड पीडी बलोनी, आरसी धीमान, सत कुमार, आरपी जखमोला, इमरत सिंह, चंडी प्रसाद शर्मा, उदयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें