ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगाड़ी टकराने पर मारपीट, शांति भंग में चालान

गाड़ी टकराने पर मारपीट, शांति भंग में चालान

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर चौक पर मंगलवार रात दो कार टकराने से कार चालकों में मारपीट हो गई। कार सवार चालकों ने दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण सूचना पुलिस को...

गाड़ी टकराने पर मारपीट, शांति भंग में चालान
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 06 Nov 2019 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर चौक पर मंगलवार रात दो कार टकराने से कार चालकों में मारपीट हो गई। कार सवार चालकों ने दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को रात साढ़े ग्यारह बजे एक अपार्टमेंट में से पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक कार सवार नशे में पूरी तरह धुत थे। पुलिस ने रात के समय सभी का मेडिकल टेस्ट कराया है। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शान्ति भंग में कार्रवाई की है। उधर कार सवार सद्दाम अली निवासी रोशनाबाद ने शिकायत पुलिस को दी है।सद्दाम अली रात टिहरी विस्थापित चौक से गाड़ी घुमाकर अपने घर जा रहा था। उसी समय एक कार उससे आकर टकरा गई। सवार चार लोगों ने गाड़ी से उतरते ही गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह वहां स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करा दिया। आरोप है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों को फोन कर अपार्टमेंट के बाहर बुला लिया और सद्दाम की गाड़ी रोककर मारपीट कर दी। आरोप है कि वहां दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गई है। पुलिस ने रात में अपार्टमेंट के अलग-अलग कमरों से सभी लोगों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र कुमार पुत्र भोलाराम, अमर कुमार पुत्र सर्वोत्तम, अरुण कुमार श्यामलाल सैनी निवासी नवोदय नगर, मुकुल कुमार पुत्र वेद प्रकाश, संदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार एवं सोनू पुत्र सहदेव का शांति भंग में चालान कर दिया है। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मामले में एक तरफ से शिकायत मिली है। जिस पर जांच की जा रही है। एसओ ने बताया कि अपार्टमेंट के बहार लगे सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें