ऐथल जनरल शहनवाज हाई स्कूल में अंबेडकर जयंती की धूम
पथरी, संवाददाता। थरी के गांव ऐथल जनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत रत्न प्राप्त संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूम

पथरी, संवाददाता। पथरी के गांव ऐथल जनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत रत्न प्राप्त संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित सभी विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंघल ने कहा कि डॉ.अंबेडकर को दलितों और वंचितों का मसीहा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया। राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।