ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबाल मेले ने मोहा लोगों का मन

बाल मेले ने मोहा लोगों का मन

लंढौरा के मून किंगडम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बाल दिवस पर बाल मेला लगाकर लोगों का मन मोह...

बाल मेले ने मोहा लोगों का मन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 14 Nov 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लंढौरा के मून किंगडम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बाल दिवस पर बाल मेला लगाकर लोगों का मन मोह लिया।

बच्चों के स्टालों में घर की जैविक खेती के उत्पाद, हस्तकला से तैयार किए गए उपहार और विज्ञान प्रदशर्नी के अलावा चाट के स्टाल, बच्चों के किड्स विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। हर स्टाल के बाहर स्वास्थ्य, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वछता और आत्मनिर्भर बनने के स्लोगन दर्शकों के मन को खूब भाये। प्रिंसिपल रीना धस्माना ने बाल मेले की प्रशंसा कर विद्यालय परिवार को सराहा और कहा कि इस प्रकार के बाल मेलों से आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबधंक संजय सिंह चौहान, धीरज राव, दीपाली वर्मा, अंशुल तोमर, विनोद कुमार, निष्ठा शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें