ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारस्टोन क्रशर मालिक के समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

स्टोन क्रशर मालिक के समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

वन बीट चौकी अधिकारी के साथ हुई हाथापाई के मामले में बहादराबाद पुलिस ने श्रीराम स्टोन क्रशर के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया...

स्टोन क्रशर मालिक के समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 17 Sep 2018 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

वन बीट चौकी अधिकारी के साथ हुई हाथापाई के मामले में बहादराबाद पुलिस ने श्रीराम स्टोन क्रशर के मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बिना अनुमति प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ काटने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले रविवार को बीट चौकी अधिकारी नन्द किशोर पांडे की शिकायत पर वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विभाग में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी गई थी। वहीं, ट्रैक्टर चालक इमरान पुत्र अब्दुल स्लाम निवासी इब्राहिमपुर को वन प्रभाग जेल भेज चुका है।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वन प्रभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीराम स्टोन क्रशर में तुन का पेड़ काटा जा रहा है। आरोप है कि स्टोन क्रशर में विभागीय कार्रवाई के दौरान टीम के साथ क्रशर के मालिक आदित्य शर्मा के भड़काने पर ट्रैक्टर चालक ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी थी। थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि बहादराबाद वन बीट चौकी अधिकारी नंद किशोर पांडे की शिकायत पर आदित्य शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी श्रीराम स्टोन क्रशर इब्राहिमपुर व इमरान पुत्र अब्दुल स्लाम निवासी इब्राहिमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें