ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और पुलिस आमने सामने

अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और पुलिस आमने सामने

पुलिस की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार शाम बाजार बंद कर हरकी पैड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों समझा-बुझाकर जाम...

अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और पुलिस आमने सामने
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 19 Sep 2017 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार शाम बाजार बंद कर हरकी पैड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।हरिद्वार कोतवाली के अंतर्गत पुलिस सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ पिछले काफी समय से लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कई बार पुलिस प्रशासन और व्यापारियों की बीच झड़प हो चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस बाजार में पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही थी। इसी दौरान अपर रोड मनसा देवी के सीढ़ी वाले मार्ग के निकट व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पूरे बाजार के व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद करते हुए हरकी पैड़ी जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी ममता बोहरा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने व्यापारियों से वार्ता कर जाम खुलवाया। व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी को प्रताड़ित कर रही है। इसके विरोध में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ममता बोहरा के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। व्यापारी और पुलिस कर्मियों में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी, जिसके चलते यह सब हुआ। बाद में वार्ता कर व्यापारियों को मना लिया गया। अब अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे जाएंगे, जिसके लिए व्यापारी भी तैयार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें