ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअड्डे तक नहीं पहुंची बसें, यात्रियों ने झेली परेशानी

अड्डे तक नहीं पहुंची बसें, यात्रियों ने झेली परेशानी

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते हाईवे पर भीड़ बढ़ने से बसें हरिद्वार बस अड्डे तक नहीं पहुंच पाई। देहरादून, नजीबाबाद की ओर से आने वाली बसों को चंडीघाट पुल से पहले ही रोक दिया...

अड्डे तक नहीं पहुंची बसें, यात्रियों ने झेली परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 12 Nov 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते हाईवे पर भीड़ बढ़ने से बसें हरिद्वार बस अड्डे तक नहीं पहुंच पाई। देहरादून, नजीबाबाद की ओर से आने वाली बसों को चंडीघाट पुल से पहले ही रोक दिया गया। ऐसे में एक तरफ ट्रेनें रद होने और दूसरी ओर बसें न मिलने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को हरिद्वार बस अड्डा परिसर में बसों के इंतजार में यात्री परेशान नजर आए। उत्तराखंड परिवहन निगम समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ आदि निगमों की बसों को पुलिस ने भीड़ के कारण बस अड्डे तक नहीं आने दिया। कुछ बसें बस अड्डे परिसर में भीड़ बढ़ने से पहले ही सुबह पहुंच गई थी। जो पहले ही खचाखच भरकर रवाना हो गई। इसके बाद दिनभर यात्रियों की भीड़ बसों के इंतजार में परेशान होती नजर आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें