ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअपर रोड बाजार में नहीं चलेगा बुलडोजर

अपर रोड बाजार में नहीं चलेगा बुलडोजर

अपर रोड बाजार के दुकानदारों के लिए राहत भरी खबर है। बाजार में बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की सड़क नाप में लगभग पूरी हो रही...

अपर रोड बाजार में नहीं चलेगा बुलडोजर
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 06 Oct 2018 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर रोड बाजार के दुकानदारों के लिए राहत भरी खबर है। बाजार में बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की सड़क नाप में लगभग पूरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नापजोख 1935 के बंदोबस्त से की जा रही है।शनिवार को अपर रोड स्थित पोस्ट ऑफिस से लोक निर्माण विभाग की टीम ने अतिक्रमण की निशानदेही शुरू की। लोनिवि प्रभाग हरिद्वार की जूनियर इंजीनियर शिवानी सैनी के अनुसार इस रोड की चौड़ाई कहीं पर 39 फीट तो कहीं पर से 60 फीट तक भी है। रोड की चौड़ाई पूरी करते हुए निशान लगाए जा रहे हैं। अधिंकाश जगहों पर रोड की चौड़ाई पूरी निकल रही है। ऐसे स्थानों पर शून्य शून्य निशान लगाए गए हैं। कुछ दुकानों की सीढ़ियां और बोर्ड आदि बाहर रखे गए हैं। इक्का-दुक्का जगहों पर थोड़ा बहुत अतिक्रमण नापजोख के समय सामने आ रहा है जिसे अभी सोल्यूशन के लिए रख लिया गया है। कोई खास अतिक्रमण देखने में नहीं आ रहा। इसको देखते हुए लग रहा है कि अपर रोड बाजार में बुलडोजर नहीं चलेगा। सामान सहेजने में लगे दुकानदारजिन दुकानदारों ने लाइट वाले और फैंसी बोर्ड लगा रहे हैं वे खुद ही अपना सामान आदि सहेजने में लगे हुए हैं। पूरे बाजार में दिनभर ऐसा नजारा देखने को मिलता रहा। सीढ़ियां और शीशे उखाड़े जा रहे हैं।खुद तोड़ा अतिक्रमणमारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के बाहर मेनगेट के दोनों तरफ कई दुकानें बनी हैं। मालिकों को अतिक्रमण के दायरे में होने का आभास हुआ तो उन्होंने दुकानों का सामान निकालकर खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें