ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबोनस ने की भेल कर्मियों की दिवाली फीकी

बोनस ने की भेल कर्मियों की दिवाली फीकी

बोनस ने भेल कर्मचारियों की दीपावली की मिठास इस वर्ष फीकी कर दी है। कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान नहीं हो पा रहा है। हीप और सीएफएफपी की सात यूनियनों ने सेक्टर चार स्थित सामुदायिक...

बोनस ने की भेल कर्मियों की दिवाली फीकी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 21 Oct 2019 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बोनस ने भेल कर्मचारियों की दीपावली की मिठास इस वर्ष फीकी कर दी है। कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान नहीं हो पा रहा है। हीप और सीएफएफपी की सात यूनियनों ने सेक्टर चार स्थित सामुदायिक केंद्र में बैठक कर प्रबंधन द्वारा दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान नहीं करने पर रोष जताया। कर्मचारियों ने प्रबंधन से बोनस के एडहॉक भुगतान के रूप में प्रत्येक कर्मचारी को 50 हजार देने की मांग की। हैवी इलेकिट्रकल वकर्स ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि भेल के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रबंधिका ने बोनस की संयुक्त समिति की बैठक नहीं बुलाई है। समिति की बैठक पांच नवंबर को आहुत की गई है। समिति की बैठक के पश्चात ही कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा। इस दौरान सौरभ त्यागी, अमित गोगना, विकास सिंह, रवि कश्यप, अमित चौहान, संदीप चौधरी, श्याम सिंह, मेहर सिंह, केएल यादव, भवानी प्रसाद, अशोक सिंह, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, प्रेम शंकर, अरविंद कुमार, बाबूराम, नवीन कुमार, दीपक पाल, कमलेश राय, रूपेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें