शिक्षा विभाग द्वारा जनपद की दो हजार से अधिक भोजनमाताओं को बोनस ओर यूनिफॉर्म का करीब 50 लाख रुपये जारी कर दिया गया है। जनपद के एक हजार से अधिक राजकीय प्राथमिक और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों और मदरसों की भोजनमाताओं का पैसा एसएमसी खातों में भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोजनमाताएं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व में मानदेय ओर बोनस की मांग कर चुकी है। भोजनमाता को वर्ष में एक बार यूनिफॉर्म का पैसा जारी किया जाता है। 30 दिसंबर में जनपद के 1090 राजकीय प्राथमिक और राजकीय उच्च प्राथमिक एवं मदरसों में कार्यरत 24 सौ भोजनमाताओं को लगभग पचास लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) डॉ. विद्याशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थानों के एसएमसी बैंक खातों में भोजनमाताओं को एक-एक हजार रुपए बोनस और यूनिफार्म के जारी किए जा रहे हैं।
अगली स्टोरी