भाजपा 350 सीटों पर भारी बहुमत से जीतेगी : गहलौत
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत ने दावा किया कि देश में 350 सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है। इससे जाहिर है देश...
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत ने दावा किया कि देश में 350 सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ी है। इससे जाहिर है देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।
सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में विभिन्न योजनाएं संचालित कर उनका लाभ जनता तक पहुंचाया है। जनधन, सौभाग्य, उज्ज्वला आदि योजनाओं के माध्यम से वंचित लोगों तक गैस, बिजली आदि पहुंचाने का काम किया है। पीएम मोदी ने पांच साल पहले जो वादे जनता से किए थे उन्होंने उनको पूरा करके दिखाया है। विपक्ष केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, किसी न किसी आरोप में जेल में या फिर जमानत पर बाहर हैं। लेकिन मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किसी भी मंत्री या विधायक पर किसी भी तरह के आरोप नहीं लगे। क्योंकि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में भारत की अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव आया है। अर्थव्यवस्था के मामले में फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता फिर से पीएम मोदी को सत्ता में लाने का काम करेगी। इस दौरान भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।