बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।
गुरुवार को सलेमपुर व बहादराबाद और रावली महदूद समेत कई गांवों के भाजपा कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता कार्यालय फाउंड्री गेट पहुंचे। यहां उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बहादराबाद फीडर ओवरलोड चल रहा है। किसी भी समय लाइन ट्रिप कर जाती है और बिजली कई कई घंटे चली जाती है। पिछले एक सप्ताह से सुबह लाइट जाने के बाद दोपहर तक भी नहीं आती है। कभी पूरे दिन ही बिजली आपूर्ति बंद रहती है। भाजपाइयों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
रानीपुर मंडल उपाध्यक्ष विवेक चौहान, हितेश चौहान, इशांत तेजयान, शिवम चौहान आदि ने कहा कि बहादराबाद, सलेमपुर, खेड़ली, ब्रहमपुरी रावली महदूद, अलीपुर, रोहालकी, रोशनाबाद समेत अन्य गांव में विभाग की लाइनें लगभग 40 वर्ष पुरानी हैं और जर्जर हो चुकी हैं। 33 केवीए लाइन और भरत सिंह फीडर को अलग कर बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ना, सिडकुल मार्ग वाले क्षेत्र को आईपीटू इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ना आदि कई बिंदुओं का सुझाव दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार, सुनीत कश्यप, रजत रूपचंद दिवाकर, सोनू वर्मा, अनुराग वर्मा, अरविंद चौहान, केपी सिंह, आशु चौहान, सचिन चौहान, मनोज गोयल आदि शामिल रहे।
-------------
ग्रामीण क्षेत्र में जंगल होने के कारण पेड़ टूटकर लाइन पर गिर जाते हैं। कई बार 132 केवीए लाइन ओवरलोडिंग हो जाने के कारण रोस्टिंग हो जाती है। जर्जर लाइन तुरंत बदलने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया गया है। जो सुझाव उन्हें मिले हैं उन पर भी वह कार्रवाई करेंगे। -प्रदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण