भाजपा ने शिवालिक नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशी घोषित किए
भाजपा ने शिवालिक नगर पालिका के लिए 13 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें विरेन्द्र अवस्थी, पंकज चौहान, कौशल देवी, हरिओम चौहान, शीतल पुण्डीर और अन्य शामिल हैं। ये सभी प्रत्याशी...

भाजपा ने शिवालिक नगर पालिका के अपने तेरह वार्डों के सभासद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। रविवार को जारी सभासद प्रत्याशियों की सूची में शिवालिक नगर क्लस्टर टीकेजे से विरेन्द्र अवस्थी, शिवालिकनगर क्लस्टर एसएल से पंकज चौहान, शिवालिकनगर फेस 3 व 4 से कौशल देवी, शिवालिक नगर क्लस्टर एस से हरिओम चौहान, न्यू शिवालिक नगर से शीतल पुण्डीर, टिहरी विस्थापित से मनीषा भंडारी, टिहरी विस्थापित दक्षिण कॉलोनी से अंशुल शर्मा, सुभाष नगर पश्चिमी से डॉ. राजकुमार यादव, सुभाष नगर पश्चिमी, पूर्वी से राधेश्याम कुशवाह, सुभाष नगर सेंट्रल से रमेश पाठक, सुभाष नगर पूर्वी अरुणा देवी, रामधाम कॉलोनी, संत कृपाल नगर गरिमा, नवोदय नगर से राहुल कुमार को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।