ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार बास्केट बाल में भोपाल ने हरिद्वार को हराया

बास्केट बाल में भोपाल ने हरिद्वार को हराया

भेल स्पोर्ट्स क्लब रानीपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर इकाई बास्केट बाल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। फाइनल मैच में भोपाल ने मेजबान हरिद्वार को बेहद रोमांचक मुकाबले में 33-25 से...

 बास्केट बाल में भोपाल ने हरिद्वार को हराया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 18 Nov 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भेल स्पोर्ट्स क्लब रानीपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर इकाई बास्केट बाल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। फाइनल मैच में भोपाल ने मेजबान हरिद्वार को बेहद रोमांचक मुकाबले में 33-25 से हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए कार्यपालक निदेशक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि भेल को अपने कर्मचारियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं परस्पर प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने में सहायक होती हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बीएचईएल की अन्य इकाईयों तिरूचिरापल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, झांसी और रानीपेट की टीमों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। हरिद्वार टीम के गौरव ओझा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा भोपाल टीम के मनोज बुद्धिराज फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। बास्केटबाल फेडरेशन के रेफरी अनुज कुमार, सौरभ सिंह, सुमित बमोला, निशान्त चन्द तथा दीपक सैनी को भी सम्मानित किया गया।

सभी टीमों के खिलाड़ियों में से भेल पब्लिक सेक्टर की 12 सदस्यीय टीम का चयन भी किया गया। जिसमें हरिद्वार से गौरव ओझा, राधेश्याम सिंह, पारितोष कुमार, पवन रावत, अनुराग भारद्वाज, विपिन केशला, भोपाल से विमल साहू, जितेन्द्र, मनोज बुद्धिराज, तिरुचिरापल्ली से ए अरुण मार्टिन, रानीपेट से राजेश तथाहैदराबाद से चेतन एन शामिल रहे। क्लब के प्रभारी एसके अवस्थी, संयुक्त सचिव संजीव चौहान तथा आजाद खान आदि ने सभी का स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें