भेल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
दीपावाली के बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर भेल मजदूर एकता मंच ने 15 श्रमिक संगठनों के साथ भेल हीप मेन गेट पर भेल कॉरपोरेट एवं स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ
हरिद्वार, संवाददाता। दीपावली के बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर भेल मजदूर एकता मंच ने 15 श्रमिक संगठनों के साथ भेल हीप मेन गेट पर भेल कॉरपोरेट एवं स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। मंच के सहभागी संगठन बीएमकेपी, इंटक, हीप के महामंत्री एवं भेल जेसीएम के केन्द्रीय नेता राजबीर सिंह ने कहा कि भेल कॉर्पोरेट प्रबंधन के साथ विगत 27 अगस्त को हुई सब कमेटी की बैठक में भेल कर्मचारियों की ज्वंलत समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान कर निर्णय लेने की बात कही थी, एवं अक्तूबरमाह में पुनः जेसीएम की बैठक बुलाकर भेल कर्मचारियों के पीपीपी और बोनस का भुगतान दीपावली पूर्व किये जाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कॉरपोरेट भेल प्रबंधन से मीटिंग की किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि हम प्रबंधन से मांग करते है कि जल्द से जल्द भेल की ज्वाइंट कमेटी की बैठक शीघ्र बुलाकर जल्द से जल्द पीपीपी एवं बोनस की राशि को भुगतान दीपावली पूर्व करना सुनिश्चित किया जाये।
भे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।