ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार भेल कर्मचारियों ने मनाया भारत बचाओ दिवस

भेल कर्मचारियों ने मनाया भारत बचाओ दिवस

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर 09 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शुरू किये गये भारत छोड़ो दिवस के आंदोलन की वर्षगांठ पर हरिद्वार में मजदूर वर्ग पर केंद्र एवं...

  भेल कर्मचारियों ने मनाया भारत बचाओ दिवस
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 09 Aug 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर 09 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शुरू किये गये भारत छोड़ो दिवस के आंदोलन की वर्षगांठ पर हरिद्वार में मजदूर वर्ग पर केंद्र एवं प्रदेश सरकारों के बढ़ते हमलों के विरोध मे देशव्यापी स्तर पर भारत बचाओ दिवस मनाया गया।

बीएचईएल में कार्यरत 11 यूनियनों इंटक हीप व सीएफएफपी, एटक हीप व सीएफएफपी, एचएमएस, हीप व सीएफएफपी, सीटू बीएमटीयू, बीकेयूएमए बीकेएस, बीकेकेएमएस ने संयुक्त रूप से भेल हरिद्वार में अपने-अपने यूनियन कार्यालयों पर केन्द्र सरकार व भेल प्रबन्धन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया।देशव्यापी आंदोलन भारत बचाओ दिवस के समर्थन में रविवार को भेल हरिद्वार में बीएमकेपी, इंटक ने सेक्टर 3 स्थित कार्यालय पर, एटक हीप व सीएफएफपी ने सेक्टर 5 में सीएफएफपी ने सेक्टर 1 स्थित कार्यालय, बीएमटीयू ने सेक्टर 4 स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें यूनियनो के पदाधिकारियों ने वर्तमान केन्द्र सरकार व भेल के कारपोरेट व स्थानीय प्रबन्धन के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। प्रदर्शन करने वालों में राजबीर सिंह, मनीष सिंह, एमएस त्यागी, सौरभ त्यागी, संदीप चौधरी, अवधेश कुमार, रितेश सिंह, सुकरमपाल सिंह, आईडी पंत,केपी सिंह, मनमोहन कुमार, सुभाष त्यागी, नीशू कुमार, मुकुल राज, अमृत रंजन, पंकज शर्मा, बब्लू त्यागी, अमरजीत सिंह, गौरव ओझा, अश्वनी चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें