बजरंग दल ने खानपुर विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका और उनसे माफी मांगने की मांग की। आरोप है कि विधायक हिंदू...

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर उनके संगठन पर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया। बजरंग दल के जिला संयोजक अमित कुमार मुल्तानिया नेतृत्व में सोमवार को चंद्राचार्य चौक पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की। अमित कुमार मुल्तानिया ने आरोप लगाया कि खानपुर विधायक आठ सितंबर को खानपुर में हुए बवाल में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद जीवेंद्र तोमर ने आरोप लगाया कि विधायक लगातार हिंदू संगठनों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपने बयानों पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार बलराम कपूर, विभाग सहमंत्री भूपेन्द्र सैनी, प्रांत सहसुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, अर्जुन विभाग सहसंगठन मंत्री, डॉ. जयकरण जिला सह संयोजक, दिग्विजय सिंह, दिलप्रीत हुड्डा, बबलेश चौहान, हिमांशु भोला, रजत पाल, मुकेश वर्मा, प्रजीत सिंह, केशव गायकवाड़, बादल तोमर, कुलदीप विश्नोई, साजन वाल्मीकि, कुनाल, भूपेन्द्र धीमान, राजीव, सचिन पंडित, कमल उलियान, अमन कुमार, अभिषेक, शांतनु, आयुष, शिवा, आशीष आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




