ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजमानत मिलते ही फिर शुरू की शराब तस्करी

जमानत मिलते ही फिर शुरू की शराब तस्करी

हरिद्वार में शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पकड़े जाने के बाद जमानत मिलते ही फिर से तस्करी में सक्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही मामला बहादराबाद में सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को एक ही दिन में...

जमानत मिलते ही फिर शुरू की शराब तस्करी
Center,DehradunThu, 01 Jun 2017 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पकड़े जाने के बाद जमानत मिलते ही फिर से तस्करी में सक्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही मामला बहादराबाद में सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को एक ही दिन में शराब तस्करी करते दो बार पकड़ा है।जानकारी के अनुसार बहादराबाद पुलिस ने बीते बुधवार की सुबह पथरी रोह पुल पर चेकिंग के दौरान एक युवक को कार से 14 पेटी देसी शराब सहित पकड़ा था। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर युवक को दोपहर में न्यायालय में पेश किया था। यहां से युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया। आरोपी युवक के हौसले इतने बुलंद थे कि जमानत मिलते ही वह फिर से शराब तस्करी में सक्रिय हो गया। शाम के समय पुलिस टीम धनौरी रोड बेगमपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। संदेह होने पर एक कार को रोका गया। कार से उसी युवक को 12 पेटी देसी शराब के साथ एक ही दिन में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि राजीव पुत्र ऋषिपाल निवासी रामपुर संभल को बुधवार को दो बार शराब की तस्करी करते पकड़ा है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है। बुधवार को दिन में दो बार गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने दोनों बार अलग-अलग कार में पकड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें