ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारनुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया

नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार ने एक अनोखी पहल करते हुए नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया...

नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 22 Sep 2018 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार ने एक अनोखी पहल करते हुए नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया है। इमैक संस्था का सहयोग से शनिवार को कलाकारों ने जगह जगह जाकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत इमैक संस्था के कलाकारों द्वारा तिबड़ी अम्बेडकर चौक और इंद्राबस्ती अम्बेडकर नगर में नुक्कड़ नाटिका कर जनजन को नगर स्वच्छता व गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इमैक संस्था के कलाकारों ने लोगों को अपनी नाटिका द्वारा समझाने का प्रयास किया कि कूड़ा इधर उधर ना फेंककर केवल कूड़ेदान में डाला जाए। और अपने घर के साथ साथ अपने आस पास के माहौल की भी साफ रखना चाहिए। साथ ही नाटक के तहत कलाकारों ने गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर नगर निगम की ओर से अनुराग व नीरज तथा इमैक संस्था की ओर से गौरव रस्तोगी, नमन, रितेश, राम आशीष, पायल, मनीषा द्वारा नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस मौके पर संस्था की सचिव हेमा भंडारी, सुनीता झा भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें