ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारतीर्थ नगरी से एकता का संदेश देने का प्रयास : युधिष्ठरलाल VIDEO

तीर्थ नगरी से एकता का संदेश देने का प्रयास : युधिष्ठरलाल VIDEO

सप्तऋषि स्थित शादाणी दरबार में आए पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं ने सद्भावना गुब्बारा यात्रा निकाली। वहीं, महिलाओं ने एकता और शांति-सद्भावना का संदेश देने के लिए कलश यात्रा निकाली।बीते सोमवार को...

तीर्थ नगरी से एकता का संदेश देने का प्रयास : युधिष्ठरलाल VIDEO
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 18 Feb 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्तऋषि स्थित शादाणी दरबार में आए पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं ने सद्भावना गुब्बारा यात्रा निकाली। वहीं, महिलाओं ने एकता और शांति-सद्भावना का संदेश देने के लिए कलश यात्रा निकाली।बीते सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 200 हिंदू श्रद्धालुओं के जत्थे ने मंगलवार को शादाणी दरबार से शांतिकुंज तक यात्रा निकाली। तिरंगे के रंग के गुब्बारे लेकर यात्रा से एकता का संदेश दिया। शादाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठरलाल ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार से एकता और शांति सद्भावना का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। पाक से हर वर्ष आने वाले श्रद्धालुओं ने सद्भावना गुब्बारा यात्रा और 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर शांति एकता का संदेश देने काम किया है। सेवादार अमरलाल शदाणी ने बताया कि जत्था बुधवार को कनखल स्थित मंदिरों के दर्शन कर वापस अमृतसर के लिए रवाना हो जाएगा।

 

 

पाक के सिंध से आए श्रद्धालुओं ने निकाली सद्भावना गुब्बारा और कलश यात्राद्धालुओं ने सद्भावना गुब्बारा यात्रा निकाली। जबकि महिलाओं ने एकता और शांति सद्भावना का संदेश देने के लिए कलश यात्रा निकाली। फोटो: रविंद्र सिंह 
 
पाक के सिंध से आए श्रद्धालुओं ने निकाली सद्भावना गुब्बारा और कलश यात्राद्धालुओं ने सद्भावना गुब्बारा यात्रा निकाली। जबकि महिलाओं ने एकता और शांति सद्भावना का संदेश देने के लिए कलश यात्रा निकाली। फोटो: रविंद्र सिंह 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें