ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम संपन्न

हरिद्वार, संवाददाता। मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुरु...

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 30 Mar 2023 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार, संवाददाता। मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु रामसेवक उछाली आश्रम के महंत विष्णु दास ने की। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय ने कहा कि डरने वालों की कभी नौका पार नहीं होती है और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। जो इस उम्मीद के साथ अपने जीवन में अपनी शिक्षा को प्रमुखता के साथ अध्ययनरत होते हैं वह अपने आपको अपने परिवार को अपने समाज को अपने विद्यालय को अपने गुरुजनों को अच्छे स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित करते हैं। इस दौरान कक्षा छह से नौ तक पढ़ायी में अव्वल रहने वाले छात्र प्रियांश शर्मा, लव कुश, निधि जोशी, सुमन, अनन्या, पूजा, अमन पांडे, नितिन, अरुण, सूर्य, देवराज, प्रियांशु, प्रिंस, तनिष्का उप्रेती, अंशुल, साहिल मोरिया, आशीष, सागर शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रजनी कांत शुक्ला, डॉ. विजय पाल सिंह, जगपाल, डॉ. रमेश भाटिया, दीपक सिंघल, डॉ. कपिल गोयल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, प्रियांश शर्मा, पारस सैनी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें