ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअमेरिकी राजदूत ने ली गंगा रक्षा की शपथ

अमेरिकी राजदूत ने ली गंगा रक्षा की शपथ

अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर गंगा रक्षा की शपथ ली। उन्होंने धर्मनगरी और गंगा आरती की भव्यता को लेकर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गंगा के दर्शन...

अमेरिकी राजदूत ने ली गंगा रक्षा की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 01 May 2019 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर गंगा रक्षा की शपथ ली। उन्होंने धर्मनगरी और गंगा आरती की भव्यता को लेकर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गंगा के दर्शन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।बुधवार शाम को अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर कल्चरल अफेयर स्पेशलिस्ट रोबिन बंसल के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां संध्याकालीन गंगा आरती में शिरकत की। आरती के दौरान उन्होंने दोनों हाथ उठाकर गंगा रक्षा को लेकर शपथ ली। इसके बाद श्रीगंगा सभा कार्यालय में उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। श्रीगंगा सभा की आंगतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर करने के साथ ही यहां बिताए पलों को भी पुस्तिका में लिखा। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर दिव्यता का अनुभव महसूस हो रहा है। यहां की व्यवस्थाएं और श्रीगंगा सभा की ओर से किए गए स्वागत से अभिभूत हूं। साथ ही उनकी प्रशंसा की। इस दौरान एसडीएम कुश्म चौहान, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, हरकी पैड़ी चौकी इंजार्च अजय शाह मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मेय वशिष्ठ, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, वैभव विद्याकुल, संदीप आत्रेय, अमित शास्त्री, जितेंद्र विद्याकुल, अश्विनी शर्मा, अमित झा आदि रहे। महिला अस्पताल में करेंगे विजिटअमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में विजिट करेंगे। बता दें कि महिला अस्पताल उत्तराखंड का नंबर वन अस्पताल है। इस अस्पताल को दो बार कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है। अंदर और बाहर की व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। जिसको देखने के लिए जस्टर यहां जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें